Wednesday, 9 July 2025

भैंसदेही अस्पताल निरीक्षण में सीएमएचओ सख्त, कर्मचारियों को मुख्यालय में रहने की चेतावनी प्रसूता माताओं को अस्पताल में ही जन्म प्रमाण पत्र देने की पहल















 ‘ सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही का किया गया निरीक्षण- कर्मचारियों की ली गई समीक्षा बैठक-कर्मचारियों को सख्त शब्दों में दी गई मुख्यालय पर रहने की चेतावनी‘‘ 


  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति बरखड़े को अस्पताल परिसर में स्वच्छता रखने, मरीजों को बैठने की आवश्यक व्यवस्था करने, समस्त काउंटर चिकित्सालय समय पर विधिवत खोलने एवं समय पर उपचार करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।

 डॉ हुरमाड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप भैंसदेही चिकित्सालय में प्रसूता श्रीमती सोनाली पत्नी श्री सदाशिव बड़ोदे निवासी राक्सी एवं श्रीमती पूनम पत्नी श्री राजेश पांसे निवासी बालनेर को उनके नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही प्रदान किये। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि नवजात के अधिकारों की शुरुआत को भी मजबूत करती है। डॉ हुरमाड़े ने बताया कि छुट्टी के समय ही सभी प्रसूताओं को जन्म प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना प्रारंभ करने से प्रमाण-पत्र वितरण में आने वाले अनावश्यक विलम्ब एवं प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आने-जाने की असुविधा से राहत मिलेगी। जन्म प्रमाण-पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके आधार पर शिशु के आगामी पहचान पत्र बनाये जाते हैं। 

डॉ हुरमाड़े द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के समस्त मैदानी अमले (सीएचओ, सुपरवाईजर,एएनएम) की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा ली गई। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं टीबी स्क्रीनिंग को तत्काल रूप से बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखंड के टीबी एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग की लक्ष्य पूर्ति में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने एवं किस प्रकार शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा सकती है तथा इसकी मॉनिटरिंग के विषय में विस्तृत निर्देश दिये। उन्होनें मातृ-म्त्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण को कम करने के उपाय बताये हुये इसे कम करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने जनसंख्या स्थिरीकरण माह के बारे में आवश्यक जानकारी देकर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने समस्त सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम को सख्त दिये कि अपने निर्धारित मुख्यालय पर निवास करें अन्यथा आगामी माह में उनका वेतन आहरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रातः 9 बजे तक अनिवार्य रूप से खोले जायें, समस्त सुपरवाईजर, एएनएम प्रतिमाह की 5 तारीख तक अपना टूर प्रोग्राम अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा करें साथ ही उन्हें दैनिक डायरी लिखने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाईजर एवं सहयोगी अपने निर्धारित यूनीफार्म में रहने हेतु निर्देशित किया।


उन्होंने बैठक में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली माताओं को प्रसव की सम्भावित तिथि के पहले लाकर संस्था में लाकर भर्ती करवाने, प्रत्येक शिशु की ड्यू लिस्ट तैयार करने, एनीमिया कार्यक्रम अंतर्गत स्कूूूल में जाने वाले एवं घर में रहने वाले सभी बच्चों को आयरन की गोलियां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग में समय पर अनिवार्य रूप से खिलाने हेतु निर्देशित किया गया। 

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति बरखड़े, एमएण्डईओ श्री मनोज चढ़ोकार एवं डीसीएम श्री कमलेश मसीह मौजूद रहे।

बैतूल प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, राकेश सिंह ने संभाला जिला अध्यक्ष का पदभार

 


टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश प्रतिनिधि सुनील सोनारे भैंसदेही (9424684868) : प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, राकेश सिंह ने संभाला जिला अध्यक्ष का पदभार बैतूल। प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ बैतूल शहर के इटारसी रोड स्थित कस्तूरी बाग, हनुमान मंदिर के पास संपन्न हुआ। प्रदेशभर में अपनी सक्रियता और प्रभाव के लिए पहचान बना चुका यह संगठन अब बैतूल जिले में भी पत्रकारों के अधिकारों, समस्याओं और कल्याण के लिए कार्य करेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने फीता काटकर कार्यालय का औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मंच पर प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ के संभागीय अध्यक्ष शिबू विश्वकर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जगताप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीनाथ लोखंडे, जिला संगठन महामंत्री मनोहर अग्रवाल, जिला मंत्री मनोज तायवाड़े सहित आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व प्रदेश संयुक्त सचिव अजय सोनी, संतोष देशमुख, प्रीतम भूमरकर, रमेश भूमरकर, मनोहर पचोरिया, रोहित पाल, प्रदेश टुडे के जिला ब्यूरो चीफ व पार्षद संतोष भलावी, सामर्थ सहारा के जिला ब्यूरो चीफ ललित चौहान, टुडे वॉइस चैनल के संपादक नितिन अग्रवाल, प्रदेश सत्ता के जिला ब्यूरो चीफ मोहन प्रजापति, अधिवक्ता राजेन्द्र कुमार बघेल, यथार्थ योद्धा के संपादक सागर करकरें, शब्द पावर सारणी के संवाददाता डॉ. शेख ज़ाकिर, अंश प्रभात के जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवंडे, प्रदेश लोकमंत्र के संवाददाता रामेश्वर लक्षणे, बैतूल ग्रामीण मीडिया के सुधीर चौकीकर, समाजसेवी कृष्णा मर्सकोले, बैतूल फिजिकल अकेडमी के करण चढोकार, अनिल परते, अंकित इरपाचे, सागर उइके, राहुल चौधरी सहित अनेक सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने राकेश सिंह को जिला अध्यक्ष पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान किया। पदभार ग्रहण करते हुए राकेश सिंह ने कहा, पत्रकारों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। आज के दौर में पत्रकारों की एकजुटता अत्यंत आवश्यक है, और हमारा संगठन इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सतत कार्य करेगा।” उन्होंने आगे कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र सिंह पवैया के मार्गदर्शन में देशभर में पत्रकार हित में प्रभावी कार्य हो रहे हैं। अब बैतूल जिले में भी संगठन पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाएगा और उनके अधिकारों के लिए दृढ़ता से संघर्ष करेगा।

Monday, 7 July 2025

लोडिंग ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, कारगिल चौक की घटना

 मनोहर अग्रवाल की रिपोर्ट

 लोडिंग ऑटो की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, कारगिल चौक की घटना





बैतूल:- जिला मुख्यालय के व्यस्त कारगिल चौक पर शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, 65 वर्षीय सविता पति रमेश चंद्र व्यास, निवासी परतवाड़ा (महाराष्ट्र), बस से बैतूल आई थीं और कारगिल चौक पर उतरकर पैदल अपने परिजनों के घर जा रही थीं।


इसी दौरान एक लोडिंग ऑटो ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जो शनिवार को जिला अस्पताल में किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना के संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल लोडिंग ऑटो और उसके चालक की पहचान की जा रही है।

बैतूल : खेड़ी सोसायटी में यूरिया खाद के लिए किसानों की मारा मारी डिमांड के मुताबिक नहीं मिला खाद किसान परेशान


टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल : खेड़ी सोसायटी में यूरिया खाद के लिए किसानों की मारा मारी डिमांड के मुताबिक नहीं मिला खाद किसान परेशान बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ की आदिम जाती सेवा सहकारी समिति में इन दिनों यूरिया एवं डी ए पी खाद के लिए मारा मारी मची हुई है।हालत ये है कि सोसायटी को किसानों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया है खाद के लिए सोसायटी पहुंचे किसानों का कहना है कि उन्हें सोमवार के दिन खाद के लिए बुलाया गया ताकि उन्हें परमिट दिया जा सके लेकिन पहले जिन किसानों के परमिट कटे है वे भी भीड़ लगा रहे है किसानों का कहना है जिनका।परमिट कट गया।है उन्हें अगर खाद वितरण शुरू।हो जाता तो इतनी।भीड़ नहीं।लगती लेकिन प्रबंधक का कहना है उन्हें जितनी खाद चाहिए थी उससे कम खाद दी गई है जिससे पूर्व से जिन किसानों के परमिट कटे है उन्हीं का कोटा पूरा नहीं हो रहा प्रशासन को तत्काल खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए जिससे कि किसानों को आसानी से खाद मिल सके





मुलताई ग्राम हेटी में दो भाइयों की संदिग्ध मौत से सनसनी, ग्रामीण ने हत्या बता कर की जांच की मांग ,सौपा ज्ञापन

ग्राम हेटी में दो भाइयों की संदिग्ध मौत से सनसनी, ग्रामीण ने हत्या बता कर की जांच की मांग ,सौपा ज्ञापन, कुए में मिला छोटे भाई का शव, लोहे की...