‘ सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार हुरमाड़े द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही का किया गया निरीक्षण- कर्मचारियों की ली गई समीक्षा बैठक-कर्मचारियों को सख्त शब्दों में दी गई मुख्यालय पर रहने की चेतावनी‘‘
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार हुरमाड़े द्वारा दिनांक 9 जुलाई 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति बरखड़े को अस्पताल परिसर में स्वच्छता रखने, मरीजों को बैठने की आवश्यक व्यवस्था करने, समस्त काउंटर चिकित्सालय समय पर विधिवत खोलने एवं समय पर उपचार करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिये गये।
डॉ हुरमाड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुरूप भैंसदेही चिकित्सालय में प्रसूता श्रीमती सोनाली पत्नी श्री सदाशिव बड़ोदे निवासी राक्सी एवं श्रीमती पूनम पत्नी श्री राजेश पांसे निवासी बालनेर को उनके नवजात शिशुओं के जन्म प्रमाण पत्र अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही प्रदान किये। उन्होंने कहा कि यह पहल न केवल प्रशासन की तत्परता को दर्शाती है, बल्कि नवजात के अधिकारों की शुरुआत को भी मजबूत करती है। डॉ हुरमाड़े ने बताया कि छुट्टी के समय ही सभी प्रसूताओं को जन्म प्रमाण-पत्र वितरित किया जाना प्रारंभ करने से प्रमाण-पत्र वितरण में आने वाले अनावश्यक विलम्ब एवं प्रमाण-पत्र प्राप्ति हेतु आने-जाने की असुविधा से राहत मिलेगी। जन्म प्रमाण-पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसके आधार पर शिशु के आगामी पहचान पत्र बनाये जाते हैं।
डॉ हुरमाड़े द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के समस्त मैदानी अमले (सीएचओ, सुपरवाईजर,एएनएम) की समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा ली गई। उन्होंने सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग एवं टीबी स्क्रीनिंग को तत्काल रूप से बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने विकासखंड के टीबी एवं सिकल सेल स्क्रीनिंग की लक्ष्य पूर्ति में आने वाली कठिनाईयों को दूर करने एवं किस प्रकार शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की जा सकती है तथा इसकी मॉनिटरिंग के विषय में विस्तृत निर्देश दिये। उन्होनें मातृ-म्त्यु दर, शिशु मृत्यु दर एवं कुपोषण को कम करने के उपाय बताये हुये इसे कम करने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने जनसंख्या स्थिरीकरण माह के बारे में आवश्यक जानकारी देकर राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, एनीमिया मुक्त भारत अभियान तथा एक पेड़ मॉ के नाम अभियान की भी समीक्षा की। उन्होंने समस्त सीएचओ, सुपरवाईजर, एएनएम को सख्त दिये कि अपने निर्धारित मुख्यालय पर निवास करें अन्यथा आगामी माह में उनका वेतन आहरण नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रातः 9 बजे तक अनिवार्य रूप से खोले जायें, समस्त सुपरवाईजर, एएनएम प्रतिमाह की 5 तारीख तक अपना टूर प्रोग्राम अनिवार्य रूप से कार्यालय में जमा करें साथ ही उन्हें दैनिक डायरी लिखने हेतु भी निर्देश दिये। उन्होंने समस्त सीएचओ, एएनएम, आशा सुपरवाईजर एवं सहयोगी अपने निर्धारित यूनीफार्म में रहने हेतु निर्देशित किया।
उन्होंने बैठक में उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली माताओं को प्रसव की सम्भावित तिथि के पहले लाकर संस्था में लाकर भर्ती करवाने, प्रत्येक शिशु की ड्यू लिस्ट तैयार करने, एनीमिया कार्यक्रम अंतर्गत स्कूूूल में जाने वाले एवं घर में रहने वाले सभी बच्चों को आयरन की गोलियां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मॉनिटरिंग में समय पर अनिवार्य रूप से खिलाने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ स्वाति बरखड़े, एमएण्डईओ श्री मनोज चढ़ोकार एवं डीसीएम श्री कमलेश मसीह मौजूद रहे।
.jpg)
.jpg)

