Monday, 7 July 2025

बैतूल : खेड़ी सोसायटी में यूरिया खाद के लिए किसानों की मारा मारी डिमांड के मुताबिक नहीं मिला खाद किसान परेशान


टाइम्स नाउ मध्यप्रदेश विशेष संवादाता मनोहर अग्रवाल बैतूल : खेड़ी सोसायटी में यूरिया खाद के लिए किसानों की मारा मारी डिमांड के मुताबिक नहीं मिला खाद किसान परेशान बैतूल जिला मुख्यालय के समीप ग्राम खेड़ीसावलीगढ़ की आदिम जाती सेवा सहकारी समिति में इन दिनों यूरिया एवं डी ए पी खाद के लिए मारा मारी मची हुई है।हालत ये है कि सोसायटी को किसानों की भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया है खाद के लिए सोसायटी पहुंचे किसानों का कहना है कि उन्हें सोमवार के दिन खाद के लिए बुलाया गया ताकि उन्हें परमिट दिया जा सके लेकिन पहले जिन किसानों के परमिट कटे है वे भी भीड़ लगा रहे है किसानों का कहना है जिनका।परमिट कट गया।है उन्हें अगर खाद वितरण शुरू।हो जाता तो इतनी।भीड़ नहीं।लगती लेकिन प्रबंधक का कहना है उन्हें जितनी खाद चाहिए थी उससे कम खाद दी गई है जिससे पूर्व से जिन किसानों के परमिट कटे है उन्हीं का कोटा पूरा नहीं हो रहा प्रशासन को तत्काल खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहिए जिससे कि किसानों को आसानी से खाद मिल सके





No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

मुलताई ग्राम हेटी में दो भाइयों की संदिग्ध मौत से सनसनी, ग्रामीण ने हत्या बता कर की जांच की मांग ,सौपा ज्ञापन

ग्राम हेटी में दो भाइयों की संदिग्ध मौत से सनसनी, ग्रामीण ने हत्या बता कर की जांच की मांग ,सौपा ज्ञापन, कुए में मिला छोटे भाई का शव, लोहे की...